अन्तर्राष्ट्रीय

यहाँ की बिल्लियां हर रोज मरती है लाख पक्षियां

ऑस्ट्रेलिया में जंगली और पालतू बिल्लियां हर रोज दस लाख पक्षियों को मार देती हैं, जिससे कई प्रजातियों की संख्या आश्चर्यजनक ढंग से कम हो रही है.

यह बात एक नए शोध में कही गई है.

बॉयलॉजिकल कन्वर्सेशन पत्रिका में प्रकाशित शोध रिपोर्ट के अनुसार जंगली बिल्लियां हर साल 31.6 करोड़ पक्षियों को मार देती हैं. जबकि पालतू बिल्लियां हर साल 6.1 पक्षियों को मार डालती हैं.

चार्ल्स डार्विन यूनिवर्सिटी के अग्रणी शोधकर्ता जॉन वोइनारस्की ने कहा कि हर कोई जानता है कि बिल्लियां पक्षियों को मारती हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर बिल्लियों द्वारा पक्षियों के शिकार की यह दर आश्चर्यजनक है.

उन्होंने कहा कि इससे कई प्रजातियों की संख्या में और गिरावट आने की आशंका है.

 

Related Articles

Back to top button