दस्तक टाइम्स एजेंसी/लाइफस्टाइल डेस्कः ईस्टर्न यूरोप स्थित ये देश पॉलैंड और रूस के बीच है। यहां के लोग बहुत सारी चीजों के लिए रूस पर निर्भर हैं। लोग इकोनॉमी और अपने रोजगार व संसाधनों से ज्यादा इम्पॉर्टैंस अपनी सोच, एजुकेशन और सिद्धांतों को देते हैं। गौरतलब है कि यहां प्रति व्यक्ति औसत आय सिर्फ 13 हजार रुपए है।
हर शहर में लेनिन
यहां के निवासी रूसी कम्यूनिस्ट व्लादिमीर लेनिन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यही वजह है कि बेलारुस के हर शहर में लेनिन स्ट्रीट नाम की जगह है और लगभग सभी शहरों में लेनिन की मूर्ति है। सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान यहां हुई क्रांति सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है।