राज्य

यहां दूल्हा बनकर बहन लाती हैं अपने भाई के लिए पत्नी!

shadiएजेन्सी/  भारत में परंपराओं का अलग-अलग रूप देखने को मिलता है. हमारे देश में संस्कृति, जनजीवन और उनसे जुड़ी अलग-अलग परम्पराएं हैं. ऐसी ही एक परम्परा हिमाचल प्रदेश के लाहौल में हैं जहां भाई के लिए दुल्हन लाने उसकी बहन जाती है.

वैसे तो हर जगह दुल्हन लाने के लिए हमेशा दूल्हा बारात लेकर जाता है, लेकिन यहां दुल्हे की बहन दुल्हन को लेने जाती है.

लाहौल गांव में बहन दूल्हा बनकर शादी की सारी रसमे निभाती है और खुद दुल्हे का सेहरा बांधकर अपने भाई के लिए बारात लेकर जाती है.

बता दें कि इस तरह तब किया जाता है जब भाई किसी कारण से अपनी ही शादी में ही न आ पाए और शादी का मुहूर्त तय हो चुका हो. ऐसे में लड़के की बहन उस मुहूर्त में लड़के की जगह दूल्हा बनकर सारे रीती रिवाज निभाती है और अपने भाई की दुल्हन लेकर आती है.

खास बात तो यह है कि अगर बहन न हो तो घर का बड़ा या छोटा भाई दुल्हन लेने चला जाता है.

यह अनोखी परम्परा हिमांचल में आज भी चल रही है.

Related Articles

Back to top button