ज्ञान भंडार

यहां बिल्लियों को मिल रही है ‘सरकारी नौकरी’, संसद में होंगी तैनात

f_1481779257बिल्लियों को अक्सर लोग अपने पालतू जानवर के तौर पर घरों में रखते हैं। लेकिन ये जानकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे कि अब बिल्लियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है, वो भी ऐसी-वैसी जगह नहीं बल्कि ये बिल्लियां मंत्रालय में काम करती नजर आएंगी।

जहां आज लोग डिग्री लेकर भी बेरोजगार घूम रहे हैं, वहीं एक जगह ऐसी भी है जहां बिल्लियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। आलम ये है कि इन बिल्लियों की वजह से इंसानों को नौकरी के लाले पड़ गए हैं।

यह एक विज्ञापन हैं , अगली स्लाइड देखने के लिए क्लिक करें

ये नौकरी भारत में नहीं, बल्कि ब्रिटिश सरकार ने अपने कैबिनेट कार्यालय के लिए निकाली है। दरअसल, ब्रिटिश सरकार चूहों से बेहद परेशान हैं।

कैबिनेट से चूहों को भगाने के लिए बकायदा बिल्लियों की नियुक्ति की गई है। यहां की सरकार ने अब तक इवी और ऑसी नाम की दो बिल्लियों को नियुक्त किया है।

इनका ये नाम रखने के पीछे भी दिलचस्प कारण है। इवी का नाम लोकसेवा की पहली महिला स्थायी सचिव डैम इवलिन शार्प के नाम पर रखा गया है। जबकि ऑसी का नामकरण शीर्ष सिविल सर्वेंट ईसीबी ऑस्मोदर्ली के नाम पर किया गया है।

यह एक विज्ञापन हैं , अगली स्लाइड देखने के लिए क्लिक करें

ब्रिटिश सरकार के कार्यालयों में चूहों के उत्पात से निपटने के लिए बिल्लियों को तैनात किया गया है। सरकारी मंत्रालय ने भी इन भर्तियों की पुष्टि कर दी है।

Related Articles

Back to top button