अद्धयात्म

यहां साल में एक बार भगवान कृष्ण रूप बदलकर बन जाते हैं राधा

एजेन्सी/  radha-krishna-pannaमंदिरों, झीलों और हीरों की नगरी पन्ना में श्री जुगल किशोर जी मंदिर में खास तरीके से होली मनाई जाती है, जिसमें भगवान कृष्ण अपना रूप बदलकर राधा के स्वरूप में अपने श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं.

शनिवार को श्री जुगल किशोर जी मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. ये दिन स्थानीय लोगों के लिए इसलिए खास है क्योंकि इस दिन भगवान कृष्ण अपना रूप बदलते हैं.

साल में एक बार आने वाले इस अवसर पर भगवान कृष्ण राधा जी का रूप धारण कर लेते हैं और राधा जी भी रूप बदलते हुए भगवान कृष्ण बन जाती हैं. इस अनोखी और प्राचीन परंपरा में भगवान कृष्ण के इस रूप को सखी दर्शन के रूप में जाना जाता है.

इस परंपरा के पीछे भी एक मान्यता चली आ रही है. मंदिर के पुजारी प्रेमनाथ त्रिपाठी ने बताया कि यहां ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण मथुरा वृंदावन में जब गुलाल लेकर होली खेलने जाते हैं तो राधा जी उन्हें सखी बना देती हैं और खुद भगवान कृष्ण का रूप ले लेती हैं. जिसके बाद दोनों मिलकर होली खेलते हैं. इसी मान्यता के आधार पर रूप बदलने की ये परंपरा आजतक चली आ रही है.

Related Articles

Back to top button