![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/IMG_20161017_110149099.jpg)
उत्तर प्रदेशलखनऊ
यातायात नियमों/सकेतों के बारे में जानकारी दी
लखनऊ। यातायात पुलिस प्रशिक्षण प्रभारी ऐनुल हसन व हीरो मोटर कार्प के सुमित मिश्रा ने टेक्निकल हाई स्कूल कृष्णानगर के छात्र/छात्राओं को यातायात पार्क में यातायात नियमों/सकेतों के बारे में जानकारी दी गयी व प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। उक्त अवसर पर स्कूल के अध्यापक बालमुकुन्द सिंह व अध्यापिका भावना यादव भी उपस्थित रही।