यात्रा बुकिंग में बढ़ा डेबिट, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सर्वेक्षण
रंग ला रही मोदी की मुहिम
नई दिल्ली (एजेंसी)। मोदी सरकार की कैश नहीं आनलाइन पेंमेट करने की मुहिम अब रंग लाने लगी है,देश में लोगों का रुझान आनलाइन पेंमेट की ओर बढ़ रहा है। सर्वे बताते हैं कि नोटबंदी के बाद सैर-सपाटे पर जाने वाले 90 प्रतिशत से अधिक भारतीयों ने अपनी यात्रा बुकिंग के लिये डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया। एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आया है।यात्रा डॉट कॉम के अध्यक्ष शरत ढल ने इस सर्वेक्षण का हवाला देते हुये कहा, यह देखकर काफी सुकून मिला कि नोटबंदी का यात्रा मौसम पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है।
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या बढ़ने से चीजें फिर से सामान्य होने लगीं हैं।ढल ने कहा, नोटबंदी के बाद 90 प्रतिशत भारतीय यात्रियों ने डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के जरिये बुक कराया है।यह सर्वेक्षण 5,000 यात्रा ग्राहकों के बीच ई-मेल के जरिये कराया गया। इसमें कहा गया है कि छुट्टियों पर नोटबंदी के असर को कम से कम करने के लिये 80 प्रतिशत भारतीयों ने अपनी यात्रा के दिनों को कम किया है या फिर अपने ठिकाने को लेकर कुछ समझौता किया है।सर्वेक्षण में कहा गया है कि जहां करीब 80 प्रतिशत भारतीयों ने इन गर्मियों में होटल में रकने को लेकर पूछताछ की है वहीं मात्र चार प्रतिशत लोग हैं जिन्होंने अपने मित्र और सगे-संबंधियों के यहां रकने की बात की है।इन गर्मियों में काफी लोगों ने घरों में आतिथ्य को स्वीकार किया है।
ढल ने कहा है कि हवाई यात्रा का किराया कम हुआ है इसलिये ज्यादातर लोगों ने रेल के बजाय हवाई यात्रा को तरजीह दी है।सर्वेक्षण के अनुसार ज्यादातर ने लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप के जरिये बुकिंग कराई है जबकि 40 प्रतिशत ने बुकिंग के लिये मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है। इससे देश में स्मार्ट फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है।इस बीच, इन गर्मियों में पहाड़ी क्षेत्रों के लिये सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है, इसके बाद केरल और गोवा का स्थान रहा है।सरकार की माने तो आरबीआई ने देश में कैश की फॉलो को कम रही हैं क्योंकि सरकार चाहती हैं देश में कैश का इस्तेमाल कम से कम किया जाए,ताकि आनलाइन पेंमेट को और अधिक बढ़ावा मिल सके।