दिल्ली

यात्री बनकर गो एअर के 2 अफसरों ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से चुराए 53 मोबाइल, गिरफ्तार

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्री्य हवाई अड्डे से 53 मोबाइल चोरी करने वाले दो अफसरों को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों कर्मचारी गो एयर नाम की विमानन कंपनी में बतौर एग्जीक्यूटिव काम करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्मचारियों ने यात्री बनकर पिछले एक महीने में एयरपोर्ट से 53 मोबाइल चुराए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों अफसरों का आने वाले विमानों से यात्रियों का सामान अनलोड कराना था। फोन चुराने के बाद दोनों अफसर एक बैग और कन्वेयर बेल्ट में फोन रखकर यात्री बनकर एयरपोर्ट से निकल गए थे। दोनों अधिकारी गो एयर में रैम्प ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। दोनों की पहचान सचिन मानव (30) जोकि 2011 से यहां काम कर रहा है और सतीष पाल (40) जो 2015 से यहां तैनात है के रूप में हई है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया दोनों के खिलाफ 19 सितंबर को मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनों के पास से 53 मोबाइल बरामद हुए थे। पकड़े जाने पर एक अफसर ने दावा किया था कि वह एक यात्री है और गो एयर की फ्लाइट G8-229 में पटना से दिल्ली आया है। पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया था विमान के कन्साइमेंट में जगह कम होने से वहां 30 बैग रखे गए थे जबकि एक बैग को वेयरहाउस भेज दिया गया था। वेयरहाउस जों बैग गया था उसमें 53 मोबाइल फोन थे लेकिन जब उस बैग की तलाश की गई तो वह वेयरहाउस में नहीं मिला। मामले की जान करने के लिए विमान कंपनी ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला लेकिन वहां से कोई क्लू नहीं मिला। इसके बाद पुलिस की मदद से चोरी गए मोबाइल फोन्स की टेक्निकल सर्विलास की गई। इस सर्विलास में चोरी गए फोन्स की लोकेशन पता चली। लोकेशन मिली एयरो सिटी की। यहां पर पुलिस ने छापा मारा तो दोनों अधिकारी चोरी किए गए फोन का इस्तेमाल करते पकड़े गए। पुलिस ने मामले पर दोनों से पूछताछ की तो अधिकारों ने मोबाइल से भरा बैग चोरी करने की बात कुबूल कर ली। उन्होंने बताया कि वे बैग को विमान से उतारने के बाद दूसरी जगह पहुंचा दिया था और फिन नियमित यात्री बनकर उसे टर्मिनल -2 पर रिसीव कर अपने घर ले आए थे।

Related Articles

Back to top button