पूर्वोत्तर रेलवे दोबारा शुरू कर रहा इन 4 अनारक्षित ट्रेनों का संचालन, जानें
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से रद हुआ ट्रेनों का संचालन अब एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। अभी तक केवल आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा था। मगर अब रेलवे अनारक्षित ट्रेनों का भी संचालन करने जा रहा है। 29 जून से चार अनारक्षित ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों में सफर करने वाले सभी यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। गाइडलाइन का पालन करने वालों को सफर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अनारक्षित ट्रेनों का संचालन अगले आदेश तक किया जाएगा। इसी के साथ लोगों की सुविधा के लिए अन्य चार आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों को भी शुरू किया जाएगा। जिससे यात्रियों को खासी सुविधा होगी। बताया जा रहा है संचालित की जाने वाली सभी ट्रेनों की यात्रियों में खास मांग थी। मांग को देखते हुए रेलवे को बोर्ड को बीते दिनों प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अनुमति मिलने के बाद संचालन शुरू किया जा रहा है।
इन अनारक्षित ट्रेनों का हो रहा संचालन
ट्रेन नंबर – कहां से कहां तक
- 05339 – बरेली सिटी पीलीभीत
- 05340 – पीलीभीत बरेली सिटी
- 05341 – पीलीभीत टनकपुर
- 05342 – टनकपुर पीलीभीत
यह है आरक्षित ट्रेनें
ट्रेन नंबर – कहां से कहां तक
- 05653 – गुवाहाटी जम्मूतवी
- 05654 – जम्मूतवी गुवाहाटी
- 05651 – गुवाहाटी जम्मूतवी
- 05652 – जम्मूतवी गुवाहाटी