उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंगराज्य

युवक ने इंटरनेट से हासिल किया था नाइट्रोजन मास्क लगाकर आत्महत्या करने का आइडिया

नोएडा/गौतमबुद्धनगर : जिले के नोएडा में सेक्टर-12 स्थित ओयो होटल में गुरुवार रात नाइट्रोजन मास्क लगाकर युवक की आत्महत्या में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस को मौके से मिले सूइसाइड नोट से पता चला है कि युवक ने नाइट्रोजन मास्क लगाकर आत्महत्या करने का आइडिया इंटरनेट से हासिल किया था। इसके लिए उसने बिना दर्द के कैसे करें आत्महत्या डालकर कई बार मोबाइल से सर्च किया था। इसके बाद जो उसके पास आखिरी पूंजी थी उससे नाइट्रोजन सिलिंडर और मास्क लेकर होटल में पहुंचा। यहां उसके पास कमरा बुक कराने के लिए पैसे नहीं थे। उसने बहाना कर अपने साले से ई-वॉलेट में 100 रुपये मंगवाए। इससे कमरे की बुकिंग की थी। सूइसाइड नोट से यह पता चलता है कि वह कर्ज और बेरोजगारी की वजह से परेशान था। उधर, देर रात तक घर न पहुंचने पर परिवारीजन उसकी तलाश में निकले।

मोबाइल की गूगल लोकेशन से घरवाले उस होटल के बाहर तक पहुंचे। यहां पर थाना पुलिस का नाका लगा था। पुलिस ने परिवारीजन से जानकारी हासिल कर होटल में पूछताछ की। होटल से मिले रेकॉर्ड से पुलिसकर्मी जब उसके कमरे तक पहुंचे तो खिड़की से अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। उसने चेहरे पर नाइट्रोजन मास्क लगाने के बाद पॉलिथीन लपेटी हुई थी। जब पुलिस अंदर गई तो वहां सुसाइड नोट, नाइट्रोजन सिलिंडर व मोबाइल बरामद हुआ। युवक की शिनाख्त राकेश दास (32) निवासी चोटपुर कॉलोनी के रूप में हुई। उनके दो बच्चे, पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य भी चोटपुर में साथ में रहते हैं। सूइसाइड नोट में 5 लाख रुपये के कर्ज व बेरोजगारी से परेशानी की बात लिखी है। घरवालों ने पुलिस को बताया है कि वह पहले एक कंपनी में आउटलेट मैनेजर था। पिछले दिनों लगे लॉकडाउन में नौकरी जाने की वजह से बेरोजगार हो गया था। कर्ज और बेरोजगारी से परेशान राकेश दास ने गुरुवार से एक ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी में नौकरी भी शुरू की थी। एक शख्स का खाना भी डिलिवर किया।

Related Articles

Back to top button