युवक पर जानलेवा हमला, आशियाना पुलिस ने नहीं लिखी FIR
लखनऊ। रविखंड, बंगला बाजार में गुरुवार दोपहर में करीब एक बजे दिलीप नाम के युवक पर जानलेवा हमला किया गया। दिलीप जब खाना खाने जा रहा था तभी उसके मोबाइल पर मोबाइल नंबर (9170543738) से फ़ोन आया। जो उसी के मोहल्ले के निवासी राजकुमार का था, उसने दिलीप को बाहर बुलाया। उसके बाहर आते ही राजकुमार के बड़े बेटे कुक्कू और छोटू ने अपने दोस्तों के साथ दिलीप पर हमला बोल दिया। वह करीब 20 लोग थे सभी के पास लाठी, डंडे, पंच, लोहे की रॉड, चैन आदि थ। उन लोगों ने दिलीप पर बेरहमी से हमला किया। इतना ही नहीं पीडि़त को इन लोगों पूरे मोहल्ले में दौड़ा-दौड़ा कर लोहे के रॉड से मारा। पीडि़त दिलीप किसी तरह से एक अज्ञात व्यक्ति के घर में घुस कर अंदर से कुण्डी बंद कर अपना जान बचा सका। इसके बाद उसकी बहन ने 100 नम्बर डायल किया तब 2 सिपाही आये और दिलीप को थाने ले गये एवं उसकी दवा-पट्टी करवा के घर वापस भेज दिया। मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना भी मुनासिब नहीं समझा। बाद में पुलिस ने किसी तरह से हल्की-फुल्की धाराओं में एफआईआर लिखने का दबाव बनाया। ऐसे में जब पीडि़त पूरी तरह जख्मी है तो पुलिस मामले को निपटाने का दबाब डाल रही है।