लखनऊ : लोहिया अस्पताल में गोंडा निवासी युवती की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पिता ने पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने चार नामजद रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है। लोहिया की इमरजेंसी में गुरुवार को दो युवक एक युवती को गंभीर हालत में लेकर पहुंची। डॉक्टरों को बताया गया कि गोंडा निवासी युवती अमराई इलाके में किराए पर रहती है। इलाज के दौरान युवती की हालत बिगड़ने की जानकारी पर युवक अस्पताल से खिसक गए थे। मौत की सूचना पर विभूतिखंड और इंदिरानगर पुलिस अस्पताल पहुंची। इंदिरानगर पुलिस ने छानबीन शुरू करने के साथ ही गोंडा निवासी परिवारीजनों को सूचना दी। मौके पहुंचे पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए इंदिरानगर निवासी अभिमन्यु तिवारी, अनुराधा तिवारी, सुचि तिवारी, कार्तिक और शुभम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि पांचों ने जहर देखकर युवती की हत्या की है। पुलिस के अनुसार चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही फरार चल रहे शुभम की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। पीड़ित पिता के अनुसार आरोपित करीब दो महीने पहले उनकी बेटी को बहला-फुसला कर साथ ले आए थे।