अन्तर्राष्ट्रीय
यूएई की कंपनी कराएगी अंतरिक्ष की सैर
अबु धाबी। अबु धाबी की कंपनी अबर इन्वेस्टमेंट द्वारा शुरू की गई एक देशव्यापी प्रतियोगिता में जीतने वाले अरबी नागरिक को अंतरिक्ष की सैर करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के विजेता को वर्जिन गैलेक्टिक के स्पेशशिप-2 में एक सीट दी जाएगी जब अंतरिक्ष यात्रा के लिए इसका वाणिज्यिक संचालन शुरू होगा। अभी इसकी प्रत्येक सीट की कीमत ढाई लाख डॉलर रखी गई है। अबर इन्वेस्टमेंट्स वर्जिन गैलेक्टिक की मालिक कंपनियों में से एक है। वर्जिन गैलेक्टिक की स्थापना सर रिचर्ड ब्रैंसन ने वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्रा के सपने का साकार करने के लिए की थी।