अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई नहीं : ओबामा

bkवाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन में रूस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई किए जाने से संबंधित खबरों का खंडन किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार  ओबामा ने बुधवार को एक साक्षात्कार के दौरान कहा  ‘‘हम यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई नहीं करने जा रहे। मैं समझता हूं कि हमारी ही तरह यूक्रेन की जनता को भी आने वाले समय में मालूम पड़ जाएगा कि वहां रूस का सैन्य हस्तक्षेप उचित नहीं है और यह यूक्रेन के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा  ‘‘हम इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के जरिये केवल कूटनीतिक एकजुटता बनाने और स्पष्ट संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं।’यूक्रेन संकट के मद्देनजर ओबामा प्रशासन ने यूक्रेन को आर्थिक सहायता देने और रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की रणनीति पर जोर दिया है। ओबामा ने सोमवार को रूस और यूक्रेन के 11 अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए  जिन्हें वह यूक्रेन की संप्रभुता एवं भूभागीय अखंडता को खतरे में डालने के लिए दोषी मानता है। उन्होंने आगे भी प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए।

Related Articles

Back to top button