मनोरंजन

यूनिसेफ के एंबेसेडर के रूप में दो साल बढ़ा अमिताभ बच्चन का कार्यकाल

मुंबई : यूनिसेफ ने एंबेसेडर के रूप में अभिनेता अमिताभ बच्चन का कार्यकाल और दो साल के लिए बढ़ा दिया. भारत में पोलियो के लिए यूनिसेफ के सद्भावना दूत के रूप अपनी सेवाएं देने वाले बच्चन ने ट्विटर पर यह जानकारी दी .

उन्होंने लिखा , ‘‘पोलियो अभियान की सफलता के बाद यूनिसेफ के एंबेसेडर के रूप में और दो सालों का कार्यकाल मिला. अब बच्चों में एमआर टीकाकरण के लिए काम करूंगा.’’

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा , ‘‘ यूनिसेफ में… एमआर टीकाकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र एंबेसेडर के रूप में दो सालों का कार्यकाल और मिला. एमआर से मतलब मिस्टर नहीं बल्कि खसरा और रूबेला संक्रमण है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बच्चन को दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में हेपेटाइटिस की बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने और महामारी से लोगों के बचाव के लिए कार्रवाई तेज करने की खातिर हेपेटाइटिस का सद्भावना राजदूत भी बनाया है.

74 साल के अभिनेता बच्चों में टीकाकरण, तपेदिक और स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यक्रमों सहित देश में स्वास्थ्य और उससे जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का समर्थन और प्रचार करते आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button