उत्तर प्रदेश

यूपी के इस बच्चे ने जन्म के चार घंटे बाद ही इस बच्चे ने हासिल की अनोखी उपलब्धि

एक जनवरी को जन्मे मोहम्मद अकील और सना के बेटे सुभान ने पैदा होती ही अनूठी उपलब्धि हासिल की है, उसका आधार कार्ड बनाया गया और इसे चार घंटे के भीतर उसके जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र से जोड़ दिया गया। उसका जन्म झलकारीबाई अस्पताल में हुआ था।

यूपी के इस बच्चे ने जन्म के चार घंटे बाद ही इस बच्चे ने हासिल की अनोखी उपलब्धि उप्र हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट (यूपीएचएसएसपी) व यूनिसेफ के सहयोग से यह योजना शुरू की गई है, सुभान प्रदेश में इसका पहला लाभार्थी बना। फिलहाल झलकारीबाई अस्पताल में इसे से ट्रॉयल के तौर पर आजमाया जा रहा है।

सीएमएस डॉ. सरोज ने बताया कि पहले चरण में एक बच्चे का आधार कार्ड बना है। अभी योजना का ट्रॉयल चल रहा है। जो अभिभावक इस ट्रायल में शामिल हो रहे हैं, वे घर से होने वाले बच्चे या बच्ची का नाम सोच कर जाएं तो आसानी होगी।

अगर किसी वजह से नवजात बच्चे का नामकरण नहीं हो सकता। तब भी उसका आधार कार्ड बनाने में अड़चन नहीं आएगी। योजना में सुविधा दी गई है कि माता-पिता बच्चे को बेबी या कोई अस्थायी नाम देकर कार्ड बनवा लें और बाद में बच्चे के नामकरण के बाद इसे कार्ड में बदलवा दें। कार्ड बनाने के लिए केवल बच्चों के फोटो लिए जाएंगे। अंगूठे के निशान माता या पिता के लिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button