उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

यूपी चुनाव 2017: बिजनौर, भाजपा सरकार अाते ही किसानों का कर्जा होगा माफ :मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिजनौर रैली में सपा पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश जी 11 मार्च के बाद आपका कच्चा चिट्ठा खुल जाएगा।

बिजनौर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का शंखनाद महात्मा विदुर की धरती से किया। वर्धमान डिग्री कालेज के मैदान में शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में पहुंचने के लिए लोगों को हुई असुविधा पर भाजपा की ओर से मांगी माफी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 11 मार्च को अखिलेश यादव का कच्चा चिट्ठा खुलेगा। उन्होंने कहा कि आज जयंती पर संत रविदास के चरणों में आदर पूर्वक नमन करता हूं। मानव कल्याण के लिए उनका सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा ये संदेश संत रविदास ने दिया। ऐसा ही भाजपा कर रही है, हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं। अखिलेश पर तंज कसा कि कांग्रेस के जिस नेता से खुद कांग्रेस के बड़े नेता किनारा कर रहे हैं, उसे ही गले लगा लिया। उन्होंने कहा कि गूगल पर राहुल गांधी के चुटकुले हैं। मोदी ने प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए अखिलेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

उत्तर प्रदेश को दो कुनबों से बचाना है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बुलंदशहर में रेप कांड हुआ तो समाजवादी पार्टी के नेताओं ने घिनौनी बयानबाजी की। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मीडिया को कटघरे में खड़ा किया। क्या अखिलेश यादव क्राइम रिकार्ड को झूठलाएंगे। बुलंदशहर हाईवे कांड पर मां-बेटी के ऊपर जुल्म चलता रहा पर सपा को कोई चिंता नहीं, सपा के एक नेता जो मलाई काट रहे हैं, सबसे बडे भ्रष्टाचारी हैं, उन्हें सुप्रीमकोर्ट में जाकर माफी मांगनी पड़ी। ये ऐसा कुनबा है, जिसने अपनी जाति के कुछ लोगों को भला किया, नोएडा में एक व्यक्ति जो इंजीनियर था, मायावती जी का बड़ा निकट था, भ्रष्टाचारी, वह जेल गया, समाजवादी पार्टी सरकार ने कहा था कि मायावती के कार्यकाल में जितने भ्रष्टाचारी है , उनको ठिकाने लगा देंगे पर अखिलेश यादव ने उन्हें ठिकाने नहीं लगाया बल्कि उन्हें अच्छे ठिकाने पर बैठा दिया। हमने सीबीआई जांच बैठाई तो सपा सरकार इसके विरुद्ध सुप्रीमकोर्ट चली गई। आज हमारी ताकत के चलते जेल में सड़ रहा है।

एक कुनबे के नेता आलू की फैक्ट्री लगाते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक कुनबा ऐसा भी है, जो फैक्ट्री में आलू बनाने की सोच रहा है। हमने 25 लाख गन्ना किसानों को भुगतान के लिए 22 हजार करोड़ रुपये अपनी तिजोरी से दिया। 32 लाख किसानों के खाते में पैसा जमा कराया। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। मोदी ने गठबंधन पर कहा कि एक कुनबे ने 70 साल मे देश को तबाह किया, दूसरा उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर रहा है। मोदी ने कहा कि दो कुनबों से यूपी को बचाना है|

 हर जिले में चोधरी चरण सिंह किसान कल्याण कोष बनेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब चौधरी चरण सिंह पीएम बने थे तो खाद के दाम कम हुए थे। अब उसके बाद पहली बार कोई ऐसी सरकार आई है, जिसने खाद के दाम कम किए। मैं चौधरी चरण सिंह की राह पर चलने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने जो किसानों के प्रति रास्ता दिखाया है, उसी पर चलने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि मैं सांसद के नाते एक आग्रह करूंगा कि यूपी के हर जिले में सरकार के खजाने से करोड़ों रुपये निकालकर चौधरी चरण सिंह किसान कल्याण कोष बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार है, वहां 53 फीसदी किसानों का फसल बीमा हुआ। महाराष्ट्र में भी करीब पचास फीसदी फसल बीमा हुआ, लेकिन यूपी में सिर्फ 14 फीसदी किसानों का फसल बीमा हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से पूछा सरकार किस लिए होती है, जनता के लिए, रक्षा के लिए, रोजगार देने के लिए होती है। लेकिन समाजवादी पार्टी सरकार ने एेसा कुछ नहीं किया। पूछा क्या यूपी सरकार किसानों का भला किया। बहन बेटियों की रक्षा की। इसलिए ऐसी सरकार को उत्तर प्रदेश से निकालना है, बलिया से बिजनौर तक परिवर्तन की लहर चल रही है । अखिलेश यादव की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, ये सरकार किसी का भला नहीं कर सकती है। सरकार गरीबों के लिए होती है, ईमानदारों के लिए होता है, लेकिन यूपी की सरकार सज्जनों की रक्षा करने वाली नहीं है। पूरा उत्तर प्रदेश पूरी ताकत के साथ मेरे साथ खड़ा हो गया था, इसलिए देश को स्थिर सरकार मिली है।

 

Related Articles

Back to top button