उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

यूपी चुनाव 2017: सोनिया गांधी ने मतदाताओं से की भावुक अपील

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को बताया कि वह बहुत चाहते हुए भी कुछ कारणवश यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी की जनता को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की भावुक अपील की है।

यूपी चुनाव 2017: सोनिया गांधी ने मतदाताओं से की भावुक अपील
उन्होंने लिखा, ‘बहुत चाहते हुए भी कुछ कारणों से इस बार आपके बीच उपस्थित नहीं हो पा रही हूं। कृपया इसे मेरी निजी चिट्ठी समझें। आप लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है।’ सोनिया ने आगे लिखा, ‘रायबरेली और अमेठी हमारे जीवन का, हमारे वजूद का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं। आज हम जो कुछ भी हैं उसका श्रेय आप लोगों को ही जाता है। आपका हमारा एक विशेष रिश्ता है जो मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।’

इस चिट्ठी में उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में जो केंद्र सरकार है, वह जानबूझकर आप लोगों को कल्याणकारी कार्यक्रमों से वंचित रखने की कोशिश कर रही है। आप खुद बताइए क्या आपने कभी ऐसी सरकार देखी है जो अपने ही लोगों को कमजोर करे, उनके खिलाफ काम करें?’

 

Related Articles

Back to top button