
उत्तर प्रदेशलखनऊ
यूपी: बांदा की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 400 दुकानें जलकर हुई राख
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: उत्तर प्रदेश के बांदा में बीती रात करीब 9 बजे शहर के बीच स्थित सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई. सब्जी मंडी और आस-पास के दुकानदार अपनी जान बचाने के लिए दुकानें बंद करके भागे.
मौके पर आस-पास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं. दमकल की दो गाड़ियों से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस हादसे में 400 दुकानें जलकर राख हो गईं. आग बुझाने के लिए सिर्फ दोदमकल गाड़ी भेजे जाने पर लोगों ने हंगामा किया. दुकानदारों ने साजिश का आरोप लगाते हुए गुस्सा दिखाया. वहां मौजूद लोग कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों पर भी भड़के.