यूपी मथने की तैयारी में नीतीश कुमार
लखनऊ : बिहार के सीएम और जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार यूपी मथने की तैयारी में हैं। दिसंबर महीने में वह उत्तर प्रदेश में दर्जन भर से अधिक रैलियों को संबोधित करेंगे। इन रैलियों के जरिए नीतीश का पूरा ध्यान अति पिछड़ों को साधने पर होगा। इसी क्रम में सत्रह दिसंबर को नीतीश लखनऊ में अति पिछड़ा चेतना मंच के बैनर तले होने जा रही रैली के मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने दी। बताया कि नीतीश के यूपी दौरों को लेकर कार्यक्रम तय हो चुके हैं, जल्द ही उनकी घोषणा की जाएगी। एक सवाल के जवाब में केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार की पांच सौ और हजार के नोट बंद करने की मांग बहुत पुरानी है। मोदी ने उनकी मांग पूरी की है, इसलिए नीतीश कुमार नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन कर रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाना गलत है कि जेडीयू बीजेपी का समर्थन कर रही है या उसके करीब हो रही है। कहा कि नोट बंदी के साथ ही जेडीयू ने सोने, बेनामी संपत्तियों पर भी अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की थी, लेकिन केंद्र ने अभी तक इन पर अंकुश का कोई प्रयास नहीं किया।