यूपी में 20 मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे
नई दिल्ली : डॉंक्टरों की कमी को दूर करने को केंद्र ने देश के 58 जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इनमें से उत्तर प्रदेश के 20 जिले शामिल हैं। जिला अस्पतालों को ही अपग्रेड करके नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। केंद्र एवं राज्यों की आर्थिक मदद से इनकी स्थापना होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि हमने सभी राज्यों से जिला अस्पतालों को अपग्रेड करने को प्रस्ताव मांगे हैं। राज्यों से आए प्रस्तावों की जांच के बाद 58 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने की अनुमति दी गई है। प्रत्येक कॉलेज पर 189 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें केंद्र की हिस्सेदार 80 फीसदी और बाकी 20 फीसदी राज्यों की होगी। पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 20 जिला अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा। यदि अगले सत्र से इन अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज शुरू होते हैं, तो इससे तकरीबन पांच हजार मेडिकल सीटों का इजाफा होगा। नड्डा ने कहा कि हमारे देश में करीब साढ़े सात लाख डॉंक्टरों की कमी है। गांवों में डॉंक्टरों की कमी दूर करने के लिए सरकार मेडिकल काउंसिल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से बातचीत कर रही है। आईएमए के साथ मिलकर सरकार ‘चलो गांव की ओर’ अभियान चलाएगी। इस अभियान में डॉक्टरों को गांवों में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।स्वास्थ्य मंत्रालय के तीसरी तिमाही के बजट में छह हजार करोड़ कटौती होने पर उन्होंने कहा कि यह राशि खर्च नहीं हुई थी। इसलिए वित्त मंत्रालय ने इसमें कटौती की। लेकिन इससे स्वास्थ्य कार्यक्रम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।