मनोरंजन
यूपी में कैसे बढ़ा भोजपुरी फिल्मों का क्रेज


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सफलता के नये झंडे गाड़कर तगड़ा बिजनेस करने वाली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला (2005)’ ने बड़े और छोटे निर्माता-निर्देशकों की सोच ही बदल दी है। आज के दौर में छोटे बजट की भोजपुरी फिल्म 25-40 लाख का बिजनेस आसानी से कर लेती है। वहीं बड़े बजट की फिल्में करोड़ों कमा रही हैं। छोटे बजट की फिल्में बनाकर मोटा मुनाफा कमाने की होड़ में नये-नये प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जुटे हैं।