भारत की सबसे बड़ी सिनेमा मार्केट यूपी में भोजपुरी फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक्शन, ड्रामा, रोमांस, फाइटिंग और धमाकेदार म्यूजिक से भरपूर भोजपुरी फिल्में हिंदी भाषी इलाकों में खूब पसंद की जा रही हैं। हालात तो ऐसे आते जा रहे हैं कि बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों की फिल्में पर्दे पर हफ्ते भर ही टिक पाती हैं लेकिन भोजपुरी फिल्में 15-21 दिनों तक दर्शकों को आकर्षित करने में सफल साबित होती जा रही हैं।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सफलता के नये झंडे गाड़कर तगड़ा बिजनेस करने वाली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला (2005)’ ने बड़े और छोटे निर्माता-निर्देशकों की सोच ही बदल दी है। आज के दौर में छोटे बजट की भोजपुरी फिल्म 25-40 लाख का बिजनेस आसानी से कर लेती है। वहीं बड़े बजट की फिल्में करोड़ों कमा रही हैं। छोटे बजट की फिल्में बनाकर मोटा मुनाफा कमाने की होड़ में नये-नये प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जुटे हैं।