उत्तर प्रदेशफीचर्ड
यूपी में सीएम उम्मीदवारी के सवाल पर राहुल ने कुछ ऐसे तोड़ी चुप्पी
एजेंसी/ नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश चुनाव में सीएम पद का चेहरा बनाए जाने की मीडिया रिपोर्ट्स के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे एक तरह से खारिज कर दिया। सवाल किए जाने पर राहुल ने बस इतना ही कहा कि आप लोग खबर चलाते हैं, तो आप लोग जानों, मुझे इसकी जानकारी नहीं है।
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के नए रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की योजना तैयार की है। इसे लेकर सियासी गलियारों का माहौल गर्म रहा, लेकिन कांग्रेस की तरफ से स्पष्ट जवाब नहीं आया। राहुल ने जरूर नपा तुला बयान देकर सस्पेंस बनाए रखा है।
उत्तर प्रदेश चुनाव में सीएम पद का चेहरा बनाए जाने की मीडिया रिपोर्ट्स के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे एक तरह से खारिज कर दिया। सवाल किए जाने पर राहुल ने …..
उत्तर प्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को रणनीतिकार बनाया है। किशोर इससे पहले बिहार में नीतीश कुमार के सलाहकार रहते हुए उन्हें शानदार जीत दिलवा चुके हैं। लोकसभा चुनाव में उन्होंने नरेंद्र मोदी के लिए कैंपेन संभाला था।