उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

यूपी: मौजूदा विधायकों पर ही दांव आजमाएगी बसपा

mayawati-56d213418bfc7_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/दस्तक टाइम्स एजेंसी/उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन में बसपा सबसे आगे है। पार्टी ने चित्रकूटधाम मंडल की 10 सीटों में आधी से ज्यादा पर प्रत्याशी लगभग तय कर लिए हैं। अगले महीने तक नामों की घोषणा हो सकती है।

सूत्रों की माने तो बसपा इस मंडल में अपने मौजूदा विधायकों पर फिर दांव आजमाएगी। बसपा ने पिछले साल ही प्रत्याशियों के चयन की कवायद शुरू कर दी थी। अन्य दलों में प्रत्याशियों के चयन का काम बेहद सुस्त है।

सूत्र बताते हैं कि बसपा ने बांदा की सभी चार सीटों पर प्रत्याशी लगभग तय कर लिए हैं। बांदा सदर में मधुसूदन कुशवाहा प्रत्याशी होंगे। तिंदवारी में जगदीश प्रजापति और नरैनी में मौजूदा विधायक व पार्टी के कोआर्डिनेटर गयाचरण दिनकर चुनाव लड़ेंगे।

बेरू सीट पर बसपा यहां से तीन बार विधायक रहे कम्युनिस्ट नेता स्वर्गीय देव कुमार यादव की पुत्रवधू किरन यादव को चुनाव लड़ाएगी। किरन के पति आनंद यादव का पिछले साल आकस्मिक निधन हो गया था। वह भी बसपा नेता थे।

चित्रकूट जिले में मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के मौजूदा विधायक चंद्रभान पटेल की प्रत्याशिता लगभग तय है। इसी जिले की कर्वी सीट से जगदीश प्रसाद गौतम को टिकट मिल सकता है। महोबा सदर में फिलहाल किसी नाम की चर्चा नहीं है।

अलबत्ता चरखारी सीट पर पूर्व विधायक राजनारायण बुधौलिया द्वारा टिकट मांगे जाने की चर्चा है। हमीरपुर में पहले संजय दीक्षित को प्रत्याशी बनाने के संकेत थे लेकिन बाद में जितेंद्र मिश्रा का नाम भी चल रहा है। राठ सीट पर पूर्व विधायक अनिल अहिरवार बसपा के प्रत्याशी हो सकते हैं। हालांकि इस मामले में बसपा का कोई भी पदाधिकारी या नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

Related Articles

Back to top button