यूपीः मरने के बाद आदमी ने कार्ड से निकाले 1.14 लाख रुपए!
नोटिस देख परिवारीजन भौचक रह गए। बैंक में हुई इस हेराफेरी से अन्य खातेदार भी सकते में हैं। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम गुलरा कारीकोट निवासी स्वर्गीय रामनरायन ने वर्ष 2014 में खेती बाड़ी के लिए क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए इलाहाबाद बैंक सुजौली में आवेदन किया था।
बैंक के अधिकारी उसे दौड़ाते रहे लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं बनाया। बीते 20 जनवरी को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पूर्व में किये आवेदन पर बैंक ने क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया। बैंक ने 1.15 लाख की लिमिट बना दी।
गुरुवार को बैंक की नोटिस मृतक रामनरायन के पुत्र हृदयलाल को मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह दूसरे दिन भागकर बैंक पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता के नाम पर फर्जीवाड़ा कर क्रेडिट कार्ड बनाया गया है।
साथ ही 1.14 लाख रुपये खाते से निकाले गए हैं। परेशान हृदयलाल ने शाखा प्रबंधक से शिकायत की तो उन्होंने अनसुना कर दिया। हृदयलाल का कहना है कि जब पिता की मौत 20 जनवरी को हो चुकी है तो वह पैसा कैसे निकाल सकते हैं।