यूरोपीय बैंक के उपायों से झूमा भारतीय बाजार
मुंबई : आर्थिक संकट से जुझ रही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के प्रोत्साहन पैकैज की घोषणा से उत्साहित विदेशी निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शुक्रवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार ने नये शिखर को छुआ और इस दौरान सेंसेक्स अबतक के रिकॉर्ड 29278.84 अंक पर और निफ्टी पहली बार 8800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8835.60 अंक पर बंद हुए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेकस 272.82अंक अर्थात 0.94 प्रतिशत की उछाल के साथ 29278.84 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.20 अंक यानि 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 8835.60 अंक पर रहे। सितंबर 2016 तक एक लाख करोड डॉलर की बांड खरीद योजना को मंजूरी देने से विदेशी बाजारों की जोरदार तेजी का असर घरेलू बाजार में भी दिखा और शेयर बाजार लगातार चौथे दिन ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब रहे। ईसीबी के अध्यक्ष मारियो द्राघी ने कहा कि यूरो क्षेत्र के आर्थिकविकास को गति देने के उद्देश्य मार्च से बांडों की खरीद शुरू की जाएगी जो सितंबर 2016 तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पहले महीने तंत्र में नकदी का प्रवाह बढ़ाने के लिए 68 अरब डॉलर के बांड खरीदे जाएंगे। एजेंसी