अजब-गजब

ये कंपनी अंतरिक्ष में कराएगी महिला डिलिवरी, बस सिर्फ एक सर्त पर

अगले छह सालों में कोई महिला अंतरिक्ष में बच्चे को जन्म दे सकती है. नीदरलैंड की एक कंपनी स्पेसलाइफ ओरिजिन इस बारे में योजना बना रही है. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 तक ऐसा हो सकता है कि महिला धरती से 400 किमी दूर बच्चे को जन्म दे.ये कंपनी अंतरिक्ष में कराएगी महिला डिलिवरी, बस सिर्फ एक सर्त पर

योजना के मुताबिक, प्रेग्नेंट महिला को रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जा सकता है. ये मिशन 36 घंटे लंबा चल सकता है. कंपनी ने ऐसी महिलाओं के नाम मांगे हैं जो इसके लिए खुद आगे आना चाहती हैं. शर्त है कि इससे पहले महिला ने दो बच्चों को बिना किसी परेशानी के जन्म दिया हो.

इंसान के दूसरे ग्रह पर रहने और वहां बच्चे को जन्म देने के विचार को आगे ले जाना, इस योजना का एक मकसद है. कंपनी ने कहा है- बच्चे के लिए यह एक छोटा सा स्टेप होगा, लेकिन मानवजाति के लिए बहुत बड़ा कदम.

कंपनी ने कहा है कि डिलिवरी के लिए महिला को कम रेडिएशन वाले ऑरबिट में ले जाया जाएगा, ताकि उनका एक्सपोजर कम से कम हो. इस योजना के लिए 25 महिलाओं का चयन किया जाएगा, जिनमें से एक को आखिरी मौका मिलेगा.

Related Articles

Back to top button