फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

ये क्या, ये पुलिस वाला क्यों छू रहा है राजनाथ सिंह के पैर, फोटो हुई वायरल, जानें क्या है सच

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के माध्यम से फोटोशॉप कर लोगों की छवी करना काफी आसान है. चुनावी माहौल को देखते हुए इसका इस्तेमाल राजनैतिक लोग बखूबी कर रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी कार्यकर्ता ऐसी ही एक तस्वीर कर विरोधियों के निशाने पर थे लेकिन इस बार बारी कांग्रेस की है जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में हंगामा मचा हुआ है. हंगामा मचे भी क्यों न… क्योंकि इस बार मामला सीथे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से जुड़ा हुआ है.

ये क्या, ये पुलिस वाला क्यों छू रहा है राजनाथ सिंह के पैर, फोटो हुई वायरल, जानें क्या है सच

सोशल मीडिया पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नाम से एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस फोटो में एक कुर्सी पर राजनाथ सिंह बैठे हुए हैं और उनके आस पास कुछ पुलिस अधिकारी हैं. इनमें से एक अधिक उम्र के पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति राजनाथ सिंह के पैरों को छूते हुए दिखाई दे रहा है.

Sanjay Jha 

 ✔@JhaSanjay

Noted. I will delete my RT. @alamgirizvi you should delete this forthwith. It is inappropriate and wrong, and therefore misleading. https://twitter.com/free_thinker/status/925622003934969856 

 
Pramod Kumar @mpramodkumar
 

This is the original movie clip. I hope you will be stunned beyond comprehension at @alamgirizvi‘s photoshop skills. pic.twitter.com/vWToiA9DOM

View image on Twitter

लेकिन यह तस्वीर पूरी तरह से फेक है. तस्वीर दरअसल फिल्म ‘क्या यह सच है’ का एक सीन है. ये फिल्म एक पूर्व आईएस योगेश प्रताप सिंह ने बनाई थी. इस सीन में अभिनेता के चेहरे को हटाकर राजनाथ सिंह का चेहरा लगा दिया गया है.

इस फोटो को आलमगीर रिज़्वी नाम के कांग्रेस कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसे रीट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा कहा, अगर ये सच है तो शर्मनाक है. संजय के रीट्वीट करते हुए उन्हें कई रिएक्शन मिले जिसके बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट करते हुए कहा वो अपना रीट्वीट डिलीट कर रहे हैं. आलमगीर भी अपना ट्वीट डिलीट करें, क्योंकि ये अनुचित, गलत और भ्रम उत्पन्न करने वाला है.

 
Pratik Sinha 

@free_thinker

 

This is a fake picture, it screams Photoshop. Even though @alamgirizvi has been informed that it is fake, he’s refused to delete it till now https://twitter.com/alamgirizvi/status/925560723765448705 

 

इन सबसे इतर मंडी में जनसभा को संबोधित कर रहे राजनाथ सिंह ने भी इस तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘मेरी फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है. जिसमें एक पुलिसवाला मेरे पैर छू रहा है.’ इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगें वो कोई पद ग्रहण न करें.

Related Articles

Back to top button