ये खतरनाक सच जानने के बाद पति कभी नहीं करेंगे घर के काम!

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ अगर आप अपनी पत्नी की घर के कामों में मदद करवाते हैं, तो यकीन मानिए आपकी मैरिड लाइफ में चार्म खत्म हो जाएगा। ऐसा करने से आखिर क्या हो सकता है पढि़ए खबर में दी गई रिसर्च…
आप यह सोचकर अपनी पत्नी के साथ घर के कामों में मदद करवाते हैं कि इससे आपके बीच प्यार बढ़ेगा, तो यह केवल आपका भ्रम है। सचाई इसके उलट है। एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जो शादीशुदा पुरुष कुकिंग, घर की साफ-सफाई करते हैं, उनकी अपनी पत्नी के प्रति झुकाव कम होने लगता है।
ऐसा करने से सेक्स लाइफ प्रभावित होती है। यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के सोशोलॉजी विभाग के प्रोफेसर जूली ब्रिंस का कहना है कि जब घर के कामकाज से महिला और पुरुष की सेक्स लाइफ के प्रभावित होने की बात आती है तो जरूरी नहीं कि महिला और पुरुष पर इसका बराबर असर पड़े। जूली ब्रिंस का कहना है कि जो महिलाएं घर के कामकाम की तरफ ज्यादा ध्यान देती हैं उन्हें सेक्सुअल सेटिफेक्शन भी अधिक मिलता है। किचन में काम करने से पतियों में सेक्स के प्रति झुकाव कम होने लगता है।