जीवनशैली

ये जानने के बाद कभी नहीं फेकेंगी टॉयलेट और फॉइल पेपर रोल!

toilet-and-foil-paper-use-56864e6ecdfec_lटॉयलेट पेपर और फॉइल पेपर रोल को आप खाली होने के बाद कचरे के डिब्बे के हवाले ही करती आई होंगी। इनसे आप बहुत कुछ काम का बना सकती हैं। आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि इन रोल से सजावटी और शानदार चीजें बनाई जा सकती हैं। यकीन नहीं होता, तो खुद जानिए…

छोटे पौधे रोपने या बीजारोपण के लिए भी आप इन खाली रोल्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं। रोल्स के चारों ओर ब्राउन पेपर लपेटें। इस ब्राउन पेपर को रस्सी से बांध दें। अब रोल्स में मिट्टी और खाद भरें। इनमें बीज डालें या फिर छोटे पौधे रोपें। जब पौधे पनप जाएं तो इन्हें बड़े गमले में ट्रांसफर करें।

अगर आपके बच्चे को छोटी-छोटी टॉय कार से खेलने का शौक है तो आपके घर में खूब सारी कार इकट्ठी हो गई होंगी। इन्हें संभाल कर रखना craft-568650e973827_lथोड़ा मुश्किल काम होता है। एक बड़े से कार्टन में खूब सारे टॉयलेट पेपर रोल इस तरह चिपका दें कि इनका खुला मुंह बाहर की ओर रहे।

इन खाली रोल्स से स्मार्टफोन स्पीकर भी बनाया जा सकता है। स्मार्टफोन की आवाज थोड़ी बढ़ाने के लिए इसे रोल के बीच में रखें। सबसे पहले रोल के बीच में एक सेमी चौड़ाई और आठ सेमी लंबाई का आयाताकार टुकड़ा काट लें। सुंदर बनाने के लिए क्राफ्ट पेपर चिपका दें।

पंछियों को दाना डालने का काम भी इन पेपर रोल्स की मदद से आसानी से किया जा सकता है। पेपर रोल के चारों ओर पीनट बटर अच्छी तरह लगा दें। अब इसे चिडिय़ों के दानों पर फिरा दें। दाने चारों ओर चिपक जाएंगे। इन रोल्स को बगीचे में या फिर बाहर किसी पेड़ की टहनी पर टांग दें।

लंबी-लंबी एक्सटेंशन कॉड्र्स अक्सर इधर-उधर पड़ी नजर आती हैं। इन्हें लपेट कर रखना भी थोड़ा मुश्किल होता है। एक्सटेंशन कॉड्र्स की सही जगह हो सकती है इन खाली रोल्स के अंदर। खाली रोल्स में इन्हें मोड़ कर रखिए। रोल्स को सजाने के लिए वाशी टेप का इस्तेमाल करें।

पार्टी है और खूब सारे नेपकीन रखने हैं तो इन नेपकींस को आप इन रोल्स से बांध सकती हैं। टॉयलेट पेपर या फॉइल पेपर रोल को एक सेमी चौड़ा काट लें। इन पर पुराने साटिन रिबन लगा दें या फिर रंग दें। अब नेपकींस में लगाएं और टेबल पर सजाएं।

Related Articles

Back to top button