अजब-गजब

ये है दुनिया की सबसे महंगी ब्रा, कीमत जानकर उड़ जाएगे होश

अजब गजब: विक्टोरिया सीक्रेट के नाम खूब पॉपुलर और लोग इसके दीवानें है। अब लॉन्जरी शो के लिए विक्टोरिया सीक्रेट की कई मॉडल्स अलग-अलग डिजाइन की लॉन्जरी पहनेंगी। डेली मेल के मुताबिक, इस बार विक्टोरिया सीक्रेट की मॉडल कैंडिस स्वानपोल लॉन्जरी शो में खास आकर्षण का केंद्र रहेंगी। हो भी क्यों ना आखिर कैंडिस तकरीबन 62 करोड की ब्रा जो पहनने वाली हैं।

जी हां, आपको पढकर आश्चर्य होगा लेकिन 23 साल की कैंडिस की ये ब्रा रॉयल फंतासी ब्रा और बेल्ट में बनी हुई है जिसे डिजाइन किया है विश्व प्रशिद्ध ज्वेलर मोवाड ने। रॉयल फंतासी और बेल्ट में बनी इस ब्रा में 4200 से ज्यादा कीमती पत्थर जडे हुए हैं जिनमें शामिल हैं रूबी, हीरे और पीले रंग के नीलम। इसमें हैंडसेट 18 कैरट सोने का और ब्रा में कप के आकार 52 कैरट की रूबी है। लॉन्जरी का ये शो दिसंबर में होगा।

Related Articles

Back to top button