जीवनशैली

ये है लाजवाब टिप्स एंड कुकिंग हैक्स

अक्सर फलियां जैसे बींस या चवला फलियां काटते वक्त ये बिखर जाती हैं या फिर उबले आलू छीलने में परेशानी होती है, तो हम बता रहे हैं ऐसे में काम को आसान बनाने के मस्त तरीके.

टिप्‍स

– फलियों को काटते से पहले उन्हें रबड़ या रबड़ बैंड से बांध लें. ऐसा करने से फलियां काटते वक्त फैलेंगी नहीं.
– अगर धनिया काटने में परेशानी हो रही है तो चाकू की बजाय कैंची से काट सकते हैं.

– बिस्किट बेक करते समय अगर ये जल जाएं तो इन्हें फेंकने की बजाय जले भाग को कीसनी से कीसकर निकाल दें.

– हरी पत्तेदार सब्जियों या भाजी को धुलने ले पहले उन्हें नेट में डाल लें. ऐसा करने पर यह आसानी से धुल जाएंगी और पत्ते भी बिखर या पानी के साथ बहकर सिंक में नहीं फंसेंगे.

– अगर उबली आलू छीलने में परेशानी होती है तो इनके बीच में राउंड कट लगाकर उबालें. इसके बाद आलू के दोनों किनारों को दबाते हुए आसानी से छील सकेंगे.

– ड़के वाली दाल बनाने के लिए तड़का बनाने में ज्यादा वक्त लगता है. अगर पहले से अदरक, लहसुन और प्याज को हल्का फ्राई करके रख लेंगे तो यह काम आसान कर सकता है. जब भी तड़का लगाना हो. जीरा, मिर्च को तड़काएं और ऊपर से फ्राई प्याज, अदरक और लहसुन डाल दें.

– आलू पराठे का स्वाद बढ़ाना चाहते हैं तो इसमें थोड़ा-सा गरम मसाला और साबुत धनिया को कूटकर डाल दें. ऐसा करने से पराठे ज्यादा टेस्टी बनेंगे.

Related Articles

Back to top button