नए साल आने को हैं और साल 2018 अपने अंतिम कगार पर है। साल 2018 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास रहा। कोहली के नाम इस बरस टेस्ट और वन-डे दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने टेस्ट में (1287*) और वन-डे में 1202 रन बनाए हैं। मगर हम बात करे रहे हैं साल 2018 में खेली गई वो टॉप 5 वन-डे पारियांः
फखर जमान (पाकिस्तान)
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेले गए 5 मैचों की वन-डे सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चौथे वन-डे में 156 गेंदों में 24 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 210 रन की पारी खेली थी। उस मैच में इमाम-उल-हक (113) और फखर जमान (210*) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 304 रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की थी। इस मैच में पाकिस्तान के 399 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 150 रन पर ही सिम गई थी। इस मैच को पाकिस्तान ने 244 रन से जीता था।
जेसन रॉय (इंग्लैंड)
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 151 गेंदों पर 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 180 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उस मैच में जेसन रॉय और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 221 रन की साझेदारी हुई थी। इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकोट से हराया था।
रोहित शर्मा (भारत)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में खेले गए चौथे वन-डे में भारत ने विंडीज को 224 रन से करारी शिकस्त दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 153 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 137 गेंदों पर 20 चौके और 4 छक्कों की मदद से 162 रन की धमाकेदार पारी खेली।
विराट कोहली (भारत)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रन से करारी मात दी थी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 179 पर ही सिमट गई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 159 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 160 रन की नाबाद पारी खेली थी।
जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वन-डे में जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंदो में 15 चौके और 5 छक्कों की मदद से 139 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस मैच में इंग्लैंड ने कंगारू टीम को 242 रन से करारी शिकस्त दी थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम 239 रन पर ही सिमट गई थी।