ऑटोमोबाइल

ये हैं 1 लाख से कम कीमत वाली शानदार Bikes, देखिए आपके लिए कौन सी है बेहतर

अगर आप अपने लिए कोई शानदार मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 5 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये तक है। आज के समय में युवाओं को अधिकतर स्पोर्ट्स बाइक काफी पसभारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में देश और दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें लॉन्च करती रहती हैं।

होंडा एक्सब्लैड 160 (Honda xBlade 160) कीमत की बात की जाए तो की एक्स शोरूम कीमत 88672 रुपये है। पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honda xBlade 160 में 162.71 cc इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 13.93bph की पावर और 6 हजार Rpm पर 13.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

बजाज पल्सर 150 ट्विन डिस्क (Bajaj Pulsar 150 Twin Disc) कीमत की बात की जाए तो की एक्स शोरूम कीमत 88,838 रुपये है। पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Bajaj Pulsar 150 Twin Disc में 149.5cc इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 14Ps की पावर और 6 हजार Rpm पर 13.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160 4V) कीमत की बात की जाए तो की एक्स शोरूम कीमत 93851 रुपये है। पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V में 159.7 cc इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 12.14 kW की पावर और 6500 Rpm पर 14.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180) कीमत की बात की जाए तो की एक्स शोरूम कीमत 92291 रुपये है। पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो TVS Apache RTR 180 में 177.4 cc इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 16.62 PS की पावर और 6500 Rpm पर 15.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर (Honda CB Hornet 160 R) कीमत की बात की जाए तो की एक्स शोरूम कीमत 95078 रुपये है। पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honda CB Hornet 160 R में 162.71cc इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 14.9 bhp की पावर और 6500 Rpm पर 14.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Related Articles

Back to top button