अन्तर्राष्ट्रीय

ये हैं भारत और ब्रिटेन के बीच हुए 6 महत्वपूर्ण समझौते

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
modi-cameronलंदन: भारत और ब्रिटेन के बीच वीरवार को नौ अरब पौंड के सौदों में छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। ब्रिटेन के वाणिज्य मंत्री फ्रांसिस मौद ने लंदन में इसकी जानकरी दी। लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योपगपतियों के साथ एक बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भारत के साथ छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुआ है जिनमें वोडाफान के साथ 1.98 अरब डॉलर का करार भी शामिल है।
ये रहे भारत और ब्रिटेन के छह समझौतें-
1. वोडाफोन भारत में अपने नेटवर्क को उन्नत बनाने और उसके विस्तार में, पुणे एवं हैदराबाद में नए तकनीक केंद्र बनाने में, नए डेटा केंद्र बनाने और नए पेमेंट बैंक बनाने में 1.3 अरब पौंड का निवेश करेगी।
2. यस बैंक और लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने एक करार पर हस्ताक्षर किया है।
3. इंटेलिजेंट एनर्जी ने भारत के 27,400 टेलिकॉम टॉवर को स्वच्छ उर्जा मुहैया कराने के लिए 1.2 अरब पौंड के समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
4. किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल्स फाउंडेशन ट्रस्ट और इंडो-यूके हेल्थकेयर चंडीगढ़ में एक अस्पताल की स्थापना करेगा। यह भारत में बनने वाले 11 इंडो-यूके हॉस्पिटल्स का पहला अस्पताल होगा। समय के साथ भारत में चिकित्सा क्षेत्र में यह सौदा एक अरब पौंड का होगा।
5. इंडिया बुल्स ब्रिटिश स्टार्ट-अप बैंक ओकनार्थ में 6.6 करोड़ पौंड का निवेश करेगी।
6. अगले पांच वर्षों में भारत में तीन गीगावाट्र्ज की सौर उर्जा के डिजाइन और उसके प्रबंधन में लाइट सोर्स दो अरब पौंड का निवेश करेगी, जिससे भारत और ब्रिटेन में 300-300 लोगों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button