स्पोर्ट्स
ये हैं विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक स्पिनर,सबसे तेज झटके 100 विकेट
मुंबई । अफगानिस्तान के जादुई गेंदबाज राशिद खान वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के फाइनल मुकाबले में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। 19 वर्ष के राशिद खान ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा करते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2016 में पाकिस्तानी दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक के 19 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर यह कीर्तिमान बनाया था।
राशिद खान ने 44 मैचों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल स्टार्क ने 52 मैचों में यह रिकॉर्ड कायम किया था। इससे पहले राशिद खान 43 वनडे में 99 विकेट ले चुके थे। राशिद खान ने इस मैच में साई होप का विकेट हासिल करते ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने सबसे कम उम्र 19 साल 186 दिन में यह बड़ा कारनामा किया है। श्रीलंका के खिलाफ 21 अगस्त 2016 को अपने 52वें वनडे मुकाबले में मिशेल स्टार्क ने धनंजय डी सिल्वा को आउट कर सबसे तेज 100 वनडे विकेट पूरे कर लिए थे, इसके साथ ही वो पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक का 1997 में बना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे।