योगी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लगाई कार्यालय में झाड़ू, हुआ वीडियो वायरल
लखनऊ. उत्तरप्रदेश के नए मंत्री उपेंद्र तिवारी अचानक चर्चा में आ गए है, इसका कारण यह है कि उनका एक वीडियो वायरल हो गया है| इस विडियो में वह विधानसभा स्थित अपने ऑफिस के बाहर झाड़ू लगाते दिख रहे है| बात ये है कि राज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री उपेंद्र तिवारी जब विधानसभा में अपने दफ्तर पंहुचे, तो वह कचरा बिखरा हुआ देखा| कचरा देख कर उन्होंने झाड़ू उठाई और खुद सफाई करने में लग गए| उनके इस कार्य को देख कर आसपास उपस्थित अधिकारी दंग रह गए|
उत्तरप्रदेश के 44 वर्षीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियो के साथ शपथ ली थी, कि वे अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखेगे| साथ ही आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियो को साफ-सफाई के काम के वर्ष भर में 100 घंटे देने की बात भी कही थी| इससे पहले की बात करे तो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कल खुद सचिवालय का निरिक्षण किया था जिसमे कार्यालय में उन्होंने सीढियो और दीवारों पर गुटखे के निशान देखे तब कार्यवाही करते हुए उन्होंने लोक भवन के अंदर सभी अधिकारियो के पान-गुटखा खाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया|