योगी ने एनकाउंटर को बताया बड़ी उपलब्धि, यहाँ रुका हिंदुओं का पलायन
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी उपलब्धियां गिनाई. योगी ने कहा कि पिछले दो साल में उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले किसान परेशान था, लेकिन हमारी सरकार ने कर्ज माफ किया. योगी आदित्यनाथ ने अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा शासन किया, कांग्रेस राज में यूपी बीमारू राज्य बना था. 1990 के बाद से सपा-बसपा का शासन रहा, इस दौरान प्रदेश के अंदर अराजकता, हत्या, लूट दंगे हो रहे थे. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी, तब किसान कर्ज में दबा था लेकिन हमारी सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की.
यूपी सीएम बोले कि बीते कुछ दशकों में प्रदेश की तस्वीर बदतर हो गई थी, भ्रष्टाचार का दाग लगा था. हमारी सरकार ने आकर इस तस्वीर को बदलने का काम किया है, आज प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. योगी ने इस दौरान पिछली अखिलेश सरकार पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना जैसे क्षेत्रों से हिंदुओं का पलायन होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है.