फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिलखनऊ

योगी ने पहली बार बुलाई सभी जिलाधिकारियों की बैठक


लखनऊ : प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में सभी 75 जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। तिलक हाल में सुबह 11 बजे बुलाई गई बैठक में शौचालय निर्माण, गंगा किनारे गांव के विकास और ओडीएफ गांव पर समीक्षा की जाएगी। खुद सीएम योगी एक-एक डीएम से बातचीत करके जिले में चल रही विकास योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी ने पहली बार सभी डीएम को एक साथ बुलाया है। समझा जाता है कि इस बैठक के बाद कुछ जिलों के जिलाधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। तेज तर्रार अफसरों में शुमार पांडेय ने एनेक्सी पहुंचकर चार्ज लिया। 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय ख्यमंत्री योगी सहित बीजेपी और संघ के भी कई बड़े नेताओं के करीबी माने जाते हैं। इसके साथ ही वह अपनी कार्यशैली, ईमानदार छवि और कार्य को जल्द निपटाने के लिए जाने जाते हैं। इसी कड़ी में यूपी के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राज प्रताप सिंह का वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) को योगी सरकार ने मंजूर कर लिया है। केन्द्र सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। राज प्रताप सिंह का इसी 31 जुलाई को रिटायरमेंट था, वे पहले ही उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button