योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हुआ मुकदमा दर्ज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील में मौजूदा समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक फहीम के चाचा हाजी उस्मान ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों ने बिलारी कोतवाली का घेराव किया और तहरीर देकर जल्द मुकदमा दर्ज करने की बात कही। वहीं इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ बिलारी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट
मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा से मौजूदा सपा विधायक फहीम के चाचा हाजी उस्मान पर आरोप है कि उनके फेसबुक वाल से योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इसके बाद भाजपा और हिंदू वाहिनी के लोगों ने बिलारी कोतवाली को घेर लिया और हंगामा किया। साथ ही तहरीर देकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही, इसके तुरंत बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाजी उस्मान प्रधान संगठन के अध्यक्ष भी हैं। भाजपा के बिलारी नगर अध्यक्ष विजय शर्मा ने बिलारी थाने में लिखित रूप से शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने साक्ष्य के
ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप
रूप में फेसबुक वाल पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का पिंट्र आउट भी पुलिस को सौंपा है।
क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया, “इस संबंध में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जितने लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उसकी जांच करने के बाद उनपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों वसीम पाशा, राजू पाशा व तौसीफ पाशा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।”