उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीति

योगी मेरे ‘कैप्टन’, उनकी हर बात ध्यान से सुनता हूं : ओमप्रकाश राजभर


लखनऊ। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मतभेद की खबरों को सिरे से खारिज किया है। राजभर ने कहा कि योगी उनके कैप्टन हैं और वह उनकी हर बात ध्यान से सुनते हैं। बता दें कि बीते दिनों में राजभर कई बार योगी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। बीच में तल्खी इतनी बढ़ गई थी कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को दखल देना पड़ा था। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में राजभर ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण कोटे के विभाजन के लिए उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच सहमति हो गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पिछड़ा वर्ग को पिछड़ा, अति पिछड़ा तथा सर्वाधिक पिछड़ा तीन वर्ग में विभाजित किया जाएगा और सबके लिए कोटा निर्धारित किया जाएगा। इस मौके पर राजभर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तर प्रदेश में शराबबंदी कर गुजरात मॉडल लागू करने की अपील की। राजभर ने कहा कि यूपी में विकास के नए रास्ते खुल सकें इसके लिए यहां गुजरात मॉडल लागू करना जरूरी है। राजभर ने पीएम मोदी को उनका वादा याद दिलाते हुए कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने अपने भाषण में गुजरात मॉडल लागू करने की बात कही थी। शराबबंदी को लेकर अभियान छेड़े राजभर ने यहांमहिलाओं से अपील की कि वे शराब पिलाकर वोट मांगने वालों को सत्ता के गलियारे तक नहीं पहुंचने दें। राजभर ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि यूपी में शराबबंदी लागू हो।

Related Articles

Back to top button