सारे कामों को किनारे रखने के बाद अब ‘कानून के रखवालों’ ने हाथों में झाड़ू उठा ली है। पुलिस थाने के अंदर-बाहर सब जगह तेजी से सफाई अभियान चल रहा है। कहीं कोई गंदगी न रहे इसके लिए अलग से निरीक्षक लगाये गए हैं। थानों की सफाई को लेकर योगी सरकार के इस तगड़े एक्शन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।
लखनऊ के एक थाने में सीएम योगी आदित्यनाथ के औचक निरीक्षण से यूपी के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कहीं कोई कमी न दिख जाये जिससे नये मुख्यमंत्री पुलिसवालों की क्लास न लगा दें इस डर से दरोगा, सिपाही से लेकर मुंशी कोनों- कोनों की सफाई कराने में जुटे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश पर कानपुर के सभी पुलिस थानों में और पुलिस ऑफिस में झाड़ू लगाई गई साफ़ सफाई की गई। जो पुलिस कप्तान कभी अपने ऑफिस की खुद मेज़ न पोंछते हो खुद कभी एक गिलास पानी उठकर न पीते हैं आज हाथ में झाड़ू बेलचा लिए पूरी टीम के साथ सफाई करते नज़र आये।
शुक्रवार को कानपुर पुलिस ने श्रम दान करके श्रम दिवस मनाया । कानपुर जनपद के सभी 45 थानों , पुलिस लाइन , पुलिस बैरेक , पुलिस कॉलोनी , सभी एसपी के आफिसों , एसएसपी ऑफिस और पुलिस कंट्रोल रम में स्वक्षता अभियान के तहत श्रम दान किया गया ।
सुबह पुलिस कप्तान अपनी टीम के साथ कानपुर पुलिस लाइन पहुंचे वहां सिपाहियों के साथ सभी ने साथ ली की वह साल में 100 घण्टे श्रम दान करेंगे । यानी हफ्ते में दो घण्टा श्रम दान करेंगे अपने ऑफिस और अपनी कॉलोनी को साफ़ सुथरा रखेंगे। अब अभी तो योगी का दबाव है इसी लिए स्वच्छ अभियान चल रहा है । लेकिन कल तक यही अधिकारी खुद अपने लिए उठ कर पानी तक नही पीते थे ।
Back to top button