योगी सरकार में अखिलेश का हुआ प्रचार
फतेहपुर: सूबे की योगी सरकार अपने सौ दिन पूरे कर चुके है। सरकार के मुखिया सीएम अदित्यनाथ योगी सरकार की सौ दिन की उपलब्धियों का बखान करने में जुटे हैं लेकिन लगता है कि फतेहपुर के अधिकारियों के सिर से अभी भी अखिलेश सरकार का भूत नहीं उतरा है। तस्वीरें हमारे कैमरे में कैद होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। फतेहपुर में पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर अन्तयोदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। शहर के प्रेक्षागृह में मेले का आयोजन किया गया जिसमें सरकार की योजनाओं का बखान करने के लिए हर विभाग से स्टाल लगाए गए थे जिसके बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही थी लेकिन जब हम वन विभाग के स्टाल पर पहुंचे तो वहां सीएम अखिलेश और शिवपाल यादव की सरकार के वक्त की बुकलेट रखी थी जिसमें बाकायदा उनकी तस्वीरें तक छपी हुई थी। हमारे कैमरा चलाते ही वहां हड़कंप मच गया जिसके बाद अनन-फानन में सारी बुकलेट को वहां से हटाया गया। वहीं बता दे कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया था लेकिन वन विभाग के स्टाल पर रखी इस बुकलेट के बारे में जब हमने जिम्मेदार अधिकारियों से बात करनी चाही तो सभी ने बात करने से मना कर दिया।