उत्तर प्रदेश

योगी सरकार से नौकरी मांगने वालों पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां

68,500 सहायक अध्यापक भर्ती में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए विधानभवन के सामने शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। लाठीचार्ज में दर्जनों अभ्यर्थियों के सिर फट गए, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। लाठीचार्ज में 30 से ज्यादा प्रदर्शकारियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। देर शाम पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा अभ्यर्थियों के खिलाफ उपद्रव का मुकदमा दर्ज कर लिया।
योगी सरकार से नौकरी मांगने वालों पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां
विधानभवन के पास दोपहर 1 बजे सैकड़ों बीटीसी अभ्यर्थी प्रदर्शन के लिए पहुंचे। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार पर भर्ती प्रक्रिया में भेदभाव का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के कारण हजरतगंज में ट्रैफिक जाम हो गया। यातायात बाधित होता देख पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों को सड़क के किनारे ढकेलना शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों के साथ प्रदर्शकारियों की वार्ता हुई, जो विफल रही। इसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। प्रदर्शनकारी जैसे ही आगे बढ़े पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। लाठीचार्ज होते ही हर तरफ चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। महिलाओं को बाल पकड़कर घसीटा गया और लाठियां बरसाई गईं।

नाराज अभ्यर्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी 
68,500 सहायक अध्यापक भर्ती के रिक्त पद भरे जाने की मांग कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन में न्यूनतम अहर्ता 40 से 45 प्रतिशत थी। बाद में सरकार ने इसे घटाकर 30 से 33 प्रतिशत कर दिया, लेकिन परीक्षा का परिणाम 40 से 45 प्रतिशत अहर्ता के आधार पर जारी कर दिया गया। इस कारण कई अभ्यर्थी उत्तीर्ण नहीं हो सके। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 68 हजार 500 सहायक अध्यापक भर्ती में से 28 हजार पद खाली रह गए। नौकरी के लिए आवेदन किया था, अब लाठियां मिल रही हैं। पुलिस की कार्रवाई से नाराज अभ्यर्थियों ने भविष्य में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

कोर्ट में 12 को होगी सुनवाई
अभ्यर्थियों का कहना है कि कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया में हुई धांधली पर सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। अगर आरोप सही हुए तो भर्ती प्रकिया निरस्त होगी। लेकिन हमारी मांग न्यूनतम अहर्ता व रिक्त पदों को भरे जाने की है। इस संबंध में आगामी 12 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई भी होनी है।

दो दर्जन अभ्यर्थियों पर मुकदमा

हजरतगंज इंस्पेक्टर राधारमण सिंह का कहना है कि विधानभवन के पास उपद्रव व हंगामा करने के आरोप में दो दर्जन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने देर शाम 15 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये हुए बर्बरता के शिकार

प्रदर्शन के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज में सीमा यादव, रोहन, शाहरुख, रोहित, संजय समेत दर्जनों अभ्यर्थी चोटिल हो गए। इन लोगों के सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। सभी को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जबकि कुछ चोटिल प्रदर्शनकारी पुलिस की गिरफ्तारी के डर से छिपते घूम रहे हैं।

नेता विपक्ष बोले, सदन में उठाएंगे मुद्दा

प्रदर्शनकारियों का हाल लेने नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी सिविल अस्पताल पहुंचे। उनके साथ अहमद हसन भी थे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया। इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाने का भी आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button