टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

योगेश्वर को स्‍वर्ण मिलने मे फंसा पेंच

124122-yogeshwar-duttनई दिल्‍ली। भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त के लिए पिछले एक सप्ताह
से लंदन ओलिंपिक से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। पहले यह खबर आई थी कि बेसिक कुदुखोव के डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से योगेश्वर का कांस्य पदक अपग्रेड होकर रजत पदक में बदल जाएगा। अब यह खबर मीडिया मे सुर्खियां बटोंर रही हैं कि स्वर्ण पदक विजेता अजरबैजान के टोगरुल एस्गारोव भी डोप टेस्ट में असफल रहे, जिसके चलते योगेश्वर का कांस्य पदक अब स्वर्ण में बदल जाएगा।

इन मीडिया रिपोर्ट्स के चलते भारतीय कुश्ती जगत में खुशी का माहौल बन गया। इस बारे में पूछे जाने पर योगेश्वर ने कहा, ‘मुझे भी मीडिया के द्धारा ही इस खबर की जानकारी हुई है। मैं रूसी पहलवान कुदुखोव से हारा था, इसलिए मेरा पदक अपग्रेड होकर रजत पदक होगा। लेकिन अमेरिका के कोलमैन स्कॉट ने भी कांस्य पदक जीता था और वे टोगरुल एस्गारोव से हारे थे। मुझे नियमों की जानकारी नहीं है और अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।‘

4 दिन पहले यह रिपोर्ट आई थी कि 2012 के लंदन ओलिंपिक के रजत पदक विजेता बेसिक कुदुखोव डोप टेस्ट में फेल हुए। इसके चलते योगेश्वर दत्त को रजत पदक मिलेगा।शुक्रवार को यह रिपोर्ट आई कि स्वर्ण पदक विजेता एस्गारोव भी डोप टेस्ट में फेल हुए। इसके चलते योगेश्वर को स्वर्ण पदक मिलेगा। लेकिन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के नियमों के अनुसार यदि डोपिंग के चलते पहले और दूसरे क्रम के पहलवान अपात्र घोषित होते हैं तो वो कांस्य पदक विजेता जो रैपचेज के जरिए उस फाइनलिस्ट से हारा हो उसे रजत पदक मिलता है।

योगेश्वर रजत पदक विजेता कुदुखोव से प्री-क्वार्टर फाइनल में हारे थे जबकि कोलमैन स्कॉट सेमीफाइनल में एस्गारोव से हारे थे। यदि एस्गारोव डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए तो स्कॉट को स्वर्ण पदक मिलना चाहिए क्योंकि वो रैपचेज ग्रुप में विजेता पहलवान से हारे थे।

यूडब्ल्यूडब्ल्यू के नियम इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं है कि यदि स्वर्ण और रजत पदक विजेता पहलवान डोप टेस्ट में फेल हुए तो क्या किया जाएगा। अभी तो योगेश्वर को स्वर्ण या रजत पदक दिए जाने के पहले वाडा द्धारा उनके सैम्पल की जांच की जाएगी। योगेश्वर ने कहा कि अभी उनके लंदन के नमूने की जांच की जाएगी या हो सकता है कि वापस की गई होगी। अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

 

Related Articles

Back to top button