योग्य पदार्पण के बाद दोहरा शतक बनाकर संतुष्ट हैं विराट
एंटीगुआ। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पांच साल पहले वेस्टइंडीज में भुला देने योग्य पदार्पण के बाद अब वे यहां दोहरा शतक बनाकर बहुत संतुष्ट है।
विराट कोहली के पहले दोहरे शतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 566 रन बनाकर घोषित की। दिन के खेल के बाद कोहली ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव है, क्योंकि 2011 में मेरा यहां पदार्पण बहुत निराशाजनक रहा था।
इसके बाद यहां वापसी कर दोहरा शतक बनाने से मुझे बहुत संतुष्टि मिली है। मुझे इसकी खुशी इसलिए भी क्योंकि मैं पिछले कुछ समय में कई बार बड़ा स्कोर बनाने से चूका हूं।’
27 वर्षीय कोहली भारत के ऐसे पहले कप्तान बने, जिन्होंने विदेशी धरती पर टेस्ट मैचों में दोहरा शतक बनाया। कोहली ने कहा, मैं जानता हूं कि मेरे अंदर बड़े शतक बनाने की क्षमता है।
यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मेरा पहला दोहरा शतक है और मैं हमेशा से ही इसे हासिल करना चाहता था। इस मंजिल को हासिल कर मैं बहुत खुश हूं।