राष्ट्रीय
यौन उत्पीड़न: मां ने बेटे को मोबाइल रिंग टोन बदलने की दी सलाह, बोलीं- ‘सीटियों से मैं थक गई हूं’

नई दिल्ली: वर्ल्ड एड्स डे यानी एक दिसंबर के दिन एक यौन उत्पीड़न से जुड़ा वीडियो यू-ट्यूब पर जारी किया गया है। ब्रेकथ्रू टीवी तरफ से जारी इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक मां को बेटे की सिटी वाली मोबाइल रिंग टोन परेशान कर देती है और उसे वह बदलने के लिए कहती है। जब बेटा इसकी वजह पूछता है तो मां बताती है कि उसे हर रोज ऑफिस जाने के दौरान कुछ लोग सीटियां मारकर परेशान करते हैं। आगे मां कहती है कि वह सीटियों की आवाज सुन-सुनकर थक गई है।
#ShareYourStory With Your Son | Breakthrough India