अपराधटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

रक्षाबंधन से पहले कोलकाता में बमबारी, तीन जख्मी

कोलकाता। रक्षाबंधन से पहले कोलकाता के कसबा इलाके में प्रमोटिंग को लेकर बमबारी हुई है। घटना शनिवार देर रात की है। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने रविवार सुबह बताया है कि कसबा के त्रिवर्ण वार्ड मोड़ इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया है। दो गुटों के बीच जमकर बमबारी हुई, धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमले किए। ईंट-पत्थर और शीशे बोतल से भी एक-दूसरे पर हमले हुए हैं। इसमें गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को ईएम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत बिगड़ रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इलाके में ढाई बीघा जमीन पर प्रमोटिंग को लेकर झगड़े की शुरुआत हुई थी। इस जमीन का प्रमोटर कोई और है जबकि इलाके का एक दबंग प्रमोटर उसे वहां से हटाना चाह रहा था जिसे लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार रात देखते ही देखते दोनों गुटों के लोग भिड़ गए। सात से आठ बम फेंके गए हैं जबकि धारदार हथियार से कई लोगों पर हमले हुए हैं। कसबा थाने में शिकायत दर्ज हुई है। हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। संभावित संघर्ष को टालने के लिए रविवार को पूरे क्षेत्र में पुलिस पिकेट लगाया गया है और अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई है।

Related Articles

Back to top button