टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- दोबारा 26/11 जैसा हमला नहीं होने देंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा के आईएनएस विक्रमादित्य पर आज योग किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम यह अच्छी तरह से जानते हैं कि पाकिस्तान भारत को अस्थिर करने के लिए एक उपकरण के रूप में आतंकवाद का उपयोग करता है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम 26/11 को नहीं भूल सकते हैं और अगर कोई चूक हुई थी तो उसे दोहराया नहीं जा सकता। हमारे नेवी और कोस्ट गार्ड हमेशा अलर्ट पर हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल मुंबई में स्कॉर्पियन क्लास की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को नौसेना में कमीशन किया था। इसके अलावा पी-17ए सीरीज का पहला युद्धपोत आईएनएस नीलगिरि को भी लॉन्च किया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ ऐसी ताकतें हैं जो भारत के तटीय क्षेत्र में मुंबई जैसे हमले दोबारा करना चाहती हैं लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए जाएंगे।

रक्षामंत्री ने मझगांव बंदरगाह शिपबिल्डर्स लिमिटेड में आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किए जाने के बाद कहा कि क्षेत्र में शांति बाधित करने वाले लोगों के खिलाफ नौसेना कड़ी कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button