स्पोर्ट्स
‘रन मशीन’-‘हिटमैन’ के बीच होगी रिकॉर्ड की सबसे बड़ी जंग, कौन बनेगा टी20 का सिकंदर

टीम इंडिया बहुत जल्द अपने अगले मिशन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है। इस दौरे का आगाज भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से होगा, जिसका पहला मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच तीन खास रिकॉर्ड्स को लेकर बड़ी जंग देखने को मिल सकती है।

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की बात की जाए तो इस न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 2,271 रनों के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा 2,207 रन के साथ हैं। जबकि पांचवें नंबर पर विराट कोहली 2,102 रन के साथ हैं।
ऐसे में दोनों ही बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पछाड़कर नंबर एक बनने से अब सिर्फ कुछ कदम दूर हैं। रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड के ज्यादा करीब हैं, लेकिन कोहली की तेजी को देखते हुए उनके लिए यह जंग आसान नहीं होने वाली।
दूसरा, टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान के नाम है। दिलशान ने 223 चौके जड़े हैं। इसके बाद 214 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर कोहली हैं। जबकि चौथे नंबर पर रोहित शर्मा 200 चौकों के साथ काबिज हैं। ऐसे में दोनों को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब बहुत कम बाउंड्रीज लगानी हैं।
कप्तान कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा 18 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके बाद रोहित शर्मा उनसे ज्यादा पीछे नहीं है और वह अब तक 15 अर्धशतक जमा चुके हैं। अगर कोहली का बल्ला इस सीरीज में नहीं चलता और रोहित चार अर्धशतक जड़ते हैं तो वह कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं।